24.1 C
Varanasi

Ghazipur News: करीमुद्दीनपुर गोली लगने से युवक घायल सदर हास्पिटल में हो रहा उपचार

spot_img

Published:

– Advertisement –

पत्रकार राहुल पटेल

गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना के असावर चौकी क्षेत्र के लठ्ठुडीह रसडा मार्ग पर कमसडी गाँव के पास बिती रात्रि हमलावरों ने सतीश राय सिपु उम्र 26 बर्ष को गोली मार दिया ।गोली दहिने पैर मे लगी है ।धायल का इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है। इस संबंध में सतीश राय के चाचा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
परिजनों व आस पास के ग्रामीणों ने बताया की मंगलवार के दिन शाम लगभग सात बचे को गाँव की तीन औरते गीता राय,कंचन और रिंकू कमसडी रोड पर टहल रही थी ।तब तक मोटरसाइकिल से धक्का लग गया जिसमे दो घायल हो गयी। सुचना पर घर वाले मौके पहुच गये और ग्राम प्रधान रामबसंत यादव भी पहुंच गये ।परिजनों और ग्रामप्रधान के बिच किसी बात को लेकर तु तु मै मै होने लगा जिससे बिबाद बढ गया स्थानीय लोगों ने बिचबचाव किया ।परिजन घायल को इलाज हेतु रसडा बलिया लेकर चले गये । मंगलवार की आधी रात्रि को सतीष राय अपने चाचा शिव बचन राय के साथ स्कुटी से आ रहा था कि घात लगाये हमलावर लक्ष्य करके गोली मार दिया जिसमे एक गोली सतीष के दाहिने पैर मे लग गयी गोली लगते ही गिर गये।
उन्होंने गोली लगने की घटना की जानकारी अपने घर दिया ।सुचना पर पुलिस के साथ मौके पर परिजन भी पहुंच गये और घायल को बाँराचवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये । प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया ।जहाँ पर घायल का इलाज चल रहा है । थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर देवेन्द्र यादव ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

– Advertisement –

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page