24.1 C
Varanasi

Chandauli News : चिकित्सा माफिया ने दी सीएचसी प्रभारी को धमकी ! कहा- बंद करें ऑन कॉल ऑपरेशन

spot_img

Published:

The News Point (चन्दौली) : सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र के प्रभारी अधिक्षक डॉक्टर संजय यादव को चिकित्सा माफिया ने फोन पर धमकी दी है. धमकी देने वाले शख्स ने प्रभारी अधिक्षक से सीएचसी में ऑन कॉल ऑपरेशन बंद करने को कहा है. घटना से बाद डॉक्टर ने इसकी सूचना सकलडीहा कोतवाली से लेकर एसडीएम और सीएमओ को दे दी है.

सीएचसी सकलडीहा प्रभारी डॉक्टर संजय यादव ने बताया कि सोमवार की शाम उनके मोबाइल पर एक फोन आया. फोन वाले शख्स ने चिकित्सक से वार्ता के दौरान अस्पताल में ऑन कॉल ऑपरेशन बंद करने को कहा. इसके बाद जब उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो कॉल करने वाले शख्स ने उन्हे गाली गलौज के साथ ही धमकी देना शुरू कर दिया. 

इस दौरान फोन करने वाले ने चिकित्सक से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. फोन करने वाले शख्स ने चिकित्सक को देख लेने की धमकी दी। चिकित्सक ने बताया की पहले अस्पताल में ऑन कॉल ऑपरेशन को सुविधा नहीं थी. पिछले कुछ महीनो से यह सुविधा शुरू की गई. जिसका सीधा लाभ प्रसूताओं को मिलने लगा है. तीन महीनो में 45 के करीब ऑपरेशन किए है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page