13.1 C
Varanasi

Watch video : साइकिल सवार छात्रा का शोहदों ने खींचा दुपट्टा, सड़क पर गिरते ही बाइक से कुचलकर हो गई मौत

spot_img

Published:

News point desk : जिले के हंसवर इलाके में शुक्रवार की दोपहर कॉलेज से घर लौट रही साइकिल सवार छात्रा का मनचलों ने दुपट्टा खींच लिया. इससे छात्रा साइकिल समेत सड़क पर गिर गई. इस दौरान पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उसे कुचल दिया. गंभीर रूप से घायल छात्रा को परिजन अस्पताल में लेकर पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है. मामला दो समुदायों से जुड़ा बताया जा रहा है. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बेटी को खो चुके पिता का दर्द : ‘मेरी बेटी पढ़कर आ रही थी, जैसे ही मोड़ पर मुड़ी, आगे बढ़ी, इसके बाद हीरापुर बाजार में फेंकू की दुकान के सामने दो युवक मोटर साइकिल से आए. बेटी का दुपट्टा खींचे और थप्पड़ भी लगाए. बेटी तुरंत गिर पड़ी, साइकिल टूटी, इसके बाद पीछे से एक लड़का फैसल बेटी को रौंदते हुए चला गया. बेटी का सिर फूट गया, जबड़ा टूट गया. बेटी ने पहले ही बताया था कि दो युवक उसे परेशान कर रहे हैं. इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी. शहनाज और अरबाज काफी समय से बेटी को परेशान कर रहे थे. वे बेटी के इर्द-गिर्द ही घूमते रहते थे. आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करा दिया ह

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page