बेटी को खो चुके पिता का दर्द : ‘मेरी बेटी पढ़कर आ रही थी, जैसे ही मोड़ पर मुड़ी, आगे बढ़ी, इसके बाद हीरापुर बाजार में फेंकू की दुकान के सामने दो युवक मोटर साइकिल से आए. बेटी का दुपट्टा खींचे और थप्पड़ भी लगाए. बेटी तुरंत गिर पड़ी, साइकिल टूटी, इसके बाद पीछे से एक लड़का फैसल बेटी को रौंदते हुए चला गया. बेटी का सिर फूट गया, जबड़ा टूट गया. बेटी ने पहले ही बताया था कि दो युवक उसे परेशान कर रहे हैं. इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी. शहनाज और अरबाज काफी समय से बेटी को परेशान कर रहे थे. वे बेटी के इर्द-गिर्द ही घूमते रहते थे. आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करा दिया ह
Watch video : साइकिल सवार छात्रा का शोहदों ने खींचा दुपट्टा, सड़क पर गिरते ही बाइक से कुचलकर हो गई मौत
बेटी को खो चुके पिता का दर्द : ‘मेरी बेटी पढ़कर आ रही थी, जैसे ही मोड़ पर मुड़ी, आगे बढ़ी, इसके बाद हीरापुर बाजार में फेंकू की दुकान के सामने दो युवक मोटर साइकिल से आए. बेटी का दुपट्टा खींचे और थप्पड़ भी लगाए. बेटी तुरंत गिर पड़ी, साइकिल टूटी, इसके बाद पीछे से एक लड़का फैसल बेटी को रौंदते हुए चला गया. बेटी का सिर फूट गया, जबड़ा टूट गया. बेटी ने पहले ही बताया था कि दो युवक उसे परेशान कर रहे हैं. इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी. शहनाज और अरबाज काफी समय से बेटी को परेशान कर रहे थे. वे बेटी के इर्द-गिर्द ही घूमते रहते थे. आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करा दिया ह