27.7 C
Varanasi

Chandauli news : पूर्व विधायक मनोज पहुँचे शाहूपुरी, मैदान पर कोल मंडी बनाए जाने पर उठाए सवाल

spot_img

Published:

Chandauli news : पूर्व विधायक व सपा नेता मनोज सिंह डब्लू शनिवार को साहूपुरी गांव पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। गांव के मैदान पर अवैध कब्जा और गांव के समीप कोयले का भंडारण किए जाने पर गहरी नाराजगी जताई। आरोप लगाया कि गांव के पास अवैध कोयला मंडी बनाई जा रही है। इसका असर 20 गांवों के लोगों की सेहत पर पड़ रहा है।

इस दौरान सपा नेता ने कहा कि साहूपुरी मैदान जो एक वक्त खिलाड़ियों और सेना भर्ती में शामिल होने वाले धारकों से गुलजार रहता था, आज वहां कोयले को रखकर अवैध कोयला मंडी बना दिया गया है। स्थानीय लोगों ने साहूपुरी फैक्ट्री के लिए अपनी जमीनें इसलिए दी थी कि उनके परिवार को रोजगार मिले। उन्हें संसाधन व सुरक्षा मिले, लेकिन सरकार ने उस जमीन को कोयला माफियाओं को आवंटित करने का काम किया है, क्योंकि वर्तमान में जिस तरह से यहां टीन शेड से घेराबंदी कर कोयले को बड़ी मात्रा में रखा जा रहा है वह इसी ओर इशारा करता है। 

पूर्व विधायक ने कहा कि कोयला डंप किए जाने से स्थानीय लोगों का जनजीवन प्रभावित हैं। बड़े-बड़े वाहनों की आवाजाही से गांव की सड़कें पूरी तरह से टूटकर खराब हो चुकी है। वातावरण में व्याप्त कोयले के कण से ग्रामीण टीबी व दमा के साथ ही अन्य घातक और जानलेवा बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। कहा कि गांव के भ्रमण के दौरान एक युवक कैंसर से पीड़ित मिला, जिसे शासन-प्रशासन से कोई मदद नहीं मिल पा रही है। 

इस मुद्दे को लेकर जल्द ही इस मुद्दे पर जिलाधिकारी से मुलाकात करने की बात कही। उनसे यह सवाल किया जाएगा कि आखिर साहूपुरी फैक्ट्री की जमीन पर कोयल रखने और उसकी घेरेबंदी कर उसे कब्जा करने की अनुमति व इजाजत किसने दी। यदि जिलाधिकारी स्तर से समस्या का समाधान हो जाता है तो ठीक, अन्यथा स्थानीय ग्रामीणों व युवाओं के साथ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page