The News Point (चन्दौली) : यूपी के नेता प्रतिपक्ष एमएलसी लाल बिहारी यादव शुक्रवार को चन्दौली दौरे पर रहे. जहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान अलीनगर के एक विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिरकत की. वहीं भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए शिक्षक विरोधी करार दिया. कहा सत्ता के मद में चूर भाजपा सरकार शिक्षकों के साथ घोर अन्याय कर रही है.
उन्होंने कहा कि शिक्षक देश के धरोहर को सजाने व संवारने का काम करते हैं. लेकिन वित्त विहिन विद्यालय के शिक्षक अभी भी चंद वेतन पर पूरे दिन शिक्षण कार्य करने को मजबूर है. बावजूद इनके बारे में भाजपा सरकार सोचने का काम नहीं कर रही है. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में इन शिक्षकों को मानदेय देने की घोषणा कर दी थी. इसके साथ-साथ इन शिक्षकों के साथ तमाम विसंगतियां हैं. जिसको सरकार दूर करने का काम नहीं बल्कि उलझने का काम कर रही है. इसके साथ-साथ शिक्षक सुरक्षित नहीं है, दिनदहाड़े हत्या की जा रही है.
स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि प्रदेश में सरकार छात्रों नौजवानों के साथ बेईमानी कर रही है. बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुकी है. इस दौरान समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव हरदेव कुशवाहा, जिला अध्यक्ष बैजनाथ यादव, इंद्रजीत शर्मा, केदार यादव, मुन्नी लाल यादव, राजेश राय, आलोक कुमार, अमित श्रीवास्तव, शिवपूजन राम, धनंजय बिन्द सहित तमाम शिक्षक गण उपस्थित रहे.