35.2 C
Varanasi

चंदौली पुलिस का ऑपरेशन ‘सड़क पर चढेगा शुरूर तो जेल जायेगें जरूर’, 103 शराबियों के खिलाफ कार्रवाई, 

Published:

The News Point (चन्दौली) :  सड़क पर, कार में, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना या फिर शराब पीकर गाड़ी चलाना दंडनीय अपराध है, ऐसा करना आपके और आपकी वजह से दूसरे के लिये खतरनाक साबित हो सकता है. यह जरूरी बातें जानते सब हैं लेकिन जो नहीं मानते उनके लिये जनपद चन्दौली पुलिस ने गुरूवार देर शाम से लेकर रात तक “ऑपरेशन सड़क पर शुरूर” चला दिया. पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चले अभियान में नशेबाजों की विरूद्ध कार्रवाई की गई. 

चन्दौली में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, रंगबाजी दिखाने, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने वालों  के विरूद्ध कार्रवाई जारी है. अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वालों का ब्रेथ एनालाईजर से टेस्ट किया जा रहा है. पॉजिटिव पाए जाने पर कार्रवाई की जा रही है, एक बार से अधिक पकड़े जाने पर डिफॉल्टर्स का लाइसेंस भी निरस्त करवाने की कारवाई की जा रही है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील जगह चिह्नित कर पुलिस ने ऑपरेशन सड़क पर शुरूर के तहत उपरोक्त प्रकार के व्यक्ति पर कार्यवाही की जा रही है. 

चन्दौली पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध मात्र कार्यवाही ही नहीं कर रही बल्कि ऐसे सभी लोगों को मादक पदार्थों /शराब के सेवन से होने वाले आर्थिक व शारीरिक हानि के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा व परिवार के सदस्यों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के सम्बन्ध में विधिवत जागरूक किया जा रहा तथा आगे से मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है. 

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारीगण को “आपरेशन सड़क पर शुरूर” अभियान लगातार चलाते हुए कार्यवाही किये जाने के साथ ही लोगों को जागरूक किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं. यह अभियान निरन्तर पूरे जनपद में चलाया जाता रहेगा.

इसी क्रम में गुरुवार को थाना मुगलसराय 13, अलीनगर 10, चंदौली 16, सैयदराजा 13, चकिया 23, कंदवा 02, धीना 10, सकलडीहा 04, शहाबगंज 03, इलिया 02, नौगढ़ 05 धानापुर 02 लोगों के विरुद्ध 34 P. Act./292 BNS के तहत कुल 103 शराबियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page