The News Point( चंदौली) : जिले में आखिरी चरण में चुनाव होना है, ऐसे सियासी पारा चढ़ने लगा है. जिसे चरम पर पहुँचाने के लिए पक्ष विपक्ष बड़े नेताओं की रैली भी होने वाली है. जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पार्टी प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के चुनाव प्रचार के लिए 27 मई को चंदौली जिले में आ रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय के समर्थन में जनसभा करने के लिए 25 मई को चंदौली जिला मुख्यालय पर पहुंचेंगे.
बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 27 मई को चंदौली जिले में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. चंदौली लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार वीरेन्द्र सिंह के लिए वोट मांगने आ रहे हैं।.वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के समर्थन में जनसभा करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मई को चंदौली लोकसभा क्षेत्र के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के प्रांगण में आएंगे.
दोनों बड़े नेताओं की चुनावी सभा के लिए समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन अचानक बढ़े वीआईपी दौरों ने जिला प्रशासन की चिंता जरूर बढ़ा दी है.