The News Point : मुख्यालय स्थित पुलिस चौकी के समीप मंगलवार की देर शाम आपस मे लड़ रहे सफाई कर्मियों को समझाने पहुचे कस्बा इंचार्ज पर ही उन्होंने ने धावा बोल दिया, और उनके साथ गालीगलौज करने के साथ ही वर्दी पर हाथ डालने का प्रयास किया. इसकी सूचना लगते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. मौक़े पर पहुचे सदर कोतवाली की पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले कर कोतवाली ले गई.
दरअसल कुछ सफाई कर्मी सकलडीहा रोड स्थित पुलिस चौकी के समीप नशे की हालत में आपस में हाथापाई कर रहे थे. जिसको देख उन लोगो को समझाने पहुचे कस्बा इंचार्ज शिव बाबू यादव सफाई कर्मियों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन सफाई कर्मी कस्बा इंचार्ज पर ही टूट पड़े, और उनके साथ गालीगलौज करने लगे.तोड़फोड़ के साथ ही वर्दी पर हाथ लगा दिया. जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पहुची सदर कोतवाली पुलिस ने तीन हुड़दंगियों को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि सभी नगर निगम पंचायत में सफाईकर्मी है. इस बाबत सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि कुछ सफाईकर्मी पुलिसकर्मियों के साथ बत्तमीजी कर रहे थे. जिन लोगो को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.