14.1 C
Varanasi

Chandauli news : एआरटीओ की गाड़ी की चपेट में आया मासूम, जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज़

spot_img

Published:

Chandauli : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटरिया गांव के समीप मंगलवार को एआरटीओ के वाहन की चपेट में आने से चार वर्षीय मासूम घायल हो गया। घटना में बच्चे का पैर फ़्रैक्चर हो गया। आनन- फानन में एआरटीओ ने अपने वाहन से इलाज़ के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है।

बताते हैं कि कटरिया गांव निवासी राजकुमार यादव का चार वर्षीय पुत्र आदर्श यू.के.जी छात्र है। जो स्कूल से घर आ रहा था, तभी सड़क किनारे बरसात का पानी जमा होने के कारण सड़क किनारे चला गया। इसी दौरान अचानक आदर्श एआरटीओ की वाहन के चपेट में आ कर बुरी तरह घायल हो गया। घटाना के बाद वाहन में मौजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारियों ने तत्काल आदर्श को अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुचे और घटना की जानकारी परिजनों को दिया। जहा कुछ ही देर में परिजन भी जिला अस्पताल पहुच गए। जहा आदर्श के पैर में गंभीर चोट होने के कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे भर्ती कर लिया। इस बाबत ईएमओ डॉ अजय ने बताया कि आदर्श की हालत सामान्य है। उसके पैर में चोट के कारण उसे एडमिट कर इलाज किया जा रहा है।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page