Chandauli news : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डांडी गांव के समीप सोमवार को ट्रक की चपेट में आने स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई. मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
दरअसल पड़ाव स्थित गांधीपुरम कॉलोनी निवासी रजनीकांत उपाध्याय की पत्नी प्रियंका उपाध्याय 35 वर्ष अपने बेटे के लिए बर्थडे का केक लेने स्कूटी से पड़ाव बाजार में जा रही थी. जैसे ही वो कालोनी के बाहर निकली की अचनक ट्रक की चपेट में आ गयी. घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने पुलिस को अवगत कराया. पुलिस ने तत्काल महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं मौत की खबर सुनते ही खुशियां मनाने वाले परिजनों में मातम पसर गया. मृतका के दो बेटे ध्रुव 14 वर्ष रुद्रेश 15 वर्ष है.