13.6 C
Varanasi

बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान: अमरनाथ जायसवाल

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आव्हान पर पूरे प्रदेश में सेक्टर स्तर पर PDA जन पंचायत का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में जिलाध्यक्ष व्यापार मोर्चा अमरनाथ जायसवाल के नेतृत्व में मुगलसराय विधानसभा के रेमा में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सपा कार्यकर्ताओं के साथ पिछड़ा दलित व अल्पसंख्यक वर्ग के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए.

इस अवसर पर अमरनाथ जायसवाल मोनू ने लोगों को को संबोधित करते हुए नारा दिया कि ‘बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा समाजवादी पार्टी का एक भी नेता और कार्यकर्ता’ कहा कि भारतीय जनता पार्टी के गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब का संसद में अपमान किया था, जिसका विरोध समाजवादी पार्टी ने हर जगह संसद से लेकर विधानसभा से लेकर सड़क तक पुरजोर विरोध किया था और आगे भी करेंगे. कहा कि बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिसके तहत यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में गांव-गांव और सेक्टर स्तर पर PDA जन पंचायत का कार्यक्रम किया जा रहा है, क्योंकि PDA का जनाधार ही है जीत का आधार और 2027 में PDA परिवार ही बनाएगा समाजवादी पार्टी की सरकार.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रशेखर यादव, सुदामा यादव, जितेंद्र यादव जीतू, वीरेंद्र यादव, आनंद सिंह, संतोष यादव, महेंद्र यादव माही, इंद्रेश यादव, मुसाफ़िर चौहान एवं सैकड़ों की संख्या में सम्मानित ग्राम वासियो और समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

एंकर – प्रयागराज महाकुंभ का मौनी अमावस्या स्नान के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर भले ही राजनीतिक उठापटक चल रही हो लेकिन महाकुंभ में स्नान करने श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. सड़क मार्ग हो रेल मार्ग श्रद्धालुओं का जत्था लगातार प्रयागराज जा रहे है. 

वॉक थ्रू कमलेश 

 अभी तक खत्म नहीं हुई है शायद यही वजह है की सड़क व रेल परिवहन

चन्दौली में ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त, भीड़भाड़ वाले शकरे मार्ग पर भी धड़ल्ले से जा रहे बड़े वाहन, जाम से परेशान राहगीर…

The News Point : मुख्यालय स्थित अटल ब्रिज के समीप ट्रैफिक विभाग बदइंतजामी के चलते ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई. राहगीर जाम में फंसकर परेशान हो रहे है, वहीं ट्रैफिक विभाग जाम के झाम को समाप्त करने के लिए ट्रैफिक प्लानिंग की बजाय मूकदर्शक बना हुआ है. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

बताया कि जा रहा है कि चंदौली मझवार स्टेशन के पास कुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए बनाए गए पंडाल के पास आए दिन बड़े वाहनों के घुसने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जबकि सकरा जगह होने के बावजूद यातायात विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है. अगर स्टेशन के कुछ दूर पहले ही बड़े वाहनों को रोक दिया जाता तो यह समस्या नहीं होती, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. धड़ले से सकलडीहा की तरफ जाने वाले अटल ब्रिज पर बड़े वाहनों को छोड़ दिया जाता है. जिससे अक्सर जाम लग जाता है. और आम नागरिकों को इससे जूझना पड़ता है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page