The News Point (चंदौली) : मुख्यालय स्थित अटल ब्रिज के समीप ट्रैफिक विभाग बदइंतजामी के चलते ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई. राहगीर जाम में फंसकर परेशान हो रहे है, वहीं ट्रैफिक विभाग जाम के झाम को समाप्त करने के लिए ट्रैफिक प्लानिंग की बजाय मूकदर्शक बना हुआ है. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बताया कि जा रहा है कि चंदौली मझवार स्टेशन के पास कुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए बनाए गए पंडाल के पास आए दिन बड़े वाहनों के घुसने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जबकि सकरा जगह होने के बावजूद यातायात विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है. अगर स्टेशन के कुछ दूर पहले ही बड़े वाहनों को रोक दिया जाता तो यह समस्या नहीं होती, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. धड़ले से सकलडीहा की तरफ जाने वाले अटल ब्रिज पर बड़े वाहनों को छोड़ दिया जाता है. जिससे अक्सर जाम लग जाता है. और आम नागरिकों को इससे जूझना पड़ता है.