36.1 C
Varanasi

चन्दौली को डिजिटल साक्षर बनाने की तैयारी, ग्रामीण नगरीय इलाके में खुलेंगे 200 डिजिटल लाइब्रेरी, जाने कैसा होगा प्रारूप…

Published:

चंदौली : जिले में नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में 200 के करीब डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण किए जाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए करीब 4 लाख रुपये तक की लागत लगाकर एक लाइब्रेरी बनाने की योजना बनाई जाएगी. साथ ही लाइब्रेरी में 100 से अधिक लोगों को आधुनिक तकनीकी से पढ़ने की सुविधा दिलाई जाएगी. गौरतलब है की चन्दौली आकांक्षी जनपदों में शामिल है,और शिक्षा उसके प्रमुख इंडिकेटर्स में शामिल है. सरकार के इस डिजिटल से पहल से जिले में शिक्षा के स्तर में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगी.

विदित हो कि ऐसी लाइब्रेरी के निर्माण और स्थान चयन के लिए डीएम की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है. जिसके नोडल सीडीओ की निगरानी में जिला विद्यालय निरीक्षक लाइब्रेरी के निर्माण के लिए स्थान की तलाश करा रहे हैं. चंदौली की 734 ग्राम पंचायतों और 4 नगर निकायों के वार्ड में एक लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा. पहले चरण में 100 के करीब लाइब्रेरी का निर्माण करीब 4 लाख रुपये की लागत से बनाने की योजना है. अधिकारियों ने बताया कि केंद्र आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसमें पुस्तकों के साथ एलईडी टीबी लगाई जाएगी. 

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. जयप्रकाश सिंह ने बताया कि जिले के सार्वजनिक और शैक्षणिक संस्थानों में डिजिटल लाइब्रेरी खोलने की योजना है. जिसके निर्माण के लिए जमीन और स्थान की तलाश की जा रही है. इसमें प्रति केंद्र पर स्मार्ट एलईडी टीवी 32 इंच पर 25 हजार, दो टैबलेट डिवाइस पर 30 हजार, नेटवर्किंग व डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर 25 हजार, एक लाख रुपये फर्नीचर और वायरिंग पर खर्च किए जाएंगे.

क्या होता है डिजिटल लाइब्रेरी

डिजिटल लाइब्रेरी का अर्थ सामान्य रूप से एक कम्प्यूटराइज्ड सिस्टम है, जिसके द्वारा लोग इलेक्ट्रॉनिक रूप से एकीकृत एवं संगठित सूचना भण्डार तक पहुँच सके एवं उसे जान सके. इस लाइब्रेरी का तात्पर्य इलेक्ट्रॉनिक लाइब्रेरी से है, जिसमें सूचनाओं का संग्रहण डिजिटल या तुल्यरूप आकार से किया गया हो. डिजिटल लाइब्रेरी का उपयोग करने के फायदों में सामग्रियों के विस्तृत संग्रह तक पहुंच, बढ़ी हुई सुविधा शामिल है क्योंकि उपयोगकर्ता इंटरनेट कनेक्शन के साथ कहीं से भी लाइब्रेरी तक पहुंच सकते हैं, 

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page