The News Point(चंदौली) : मुख्यालय स्थित वृद्धाश्रम में रविवार की शाम एक अलग ही नजारा देखने को मिला. जब 5 वर्षीय बच्चा कुंवर अधिराज नारायण सिंह अपनी मां के साथ वृद्धाश्रम पहुँच गया और उनका हाल जाना. इस दौरान वृद्ध जनों को गर्म कपड़े एवं कंबल वितरित किए. इस दौरान बच्चे ने कहा कि यहां दादा-दादी लोग रहते हैं, और उन्हें ठंड लग रही है. इसके लिए मां के साथ आकर हम सभी दादा-दादी को कंबल वितरित कर उन्हें ठंड से बचाने का कार्य कर सके.

इस दौरान समाज सेविका प्रियंका सिंह ने कहा कि दान नहीं बल्कि एक सहयोग है. इस कड़कड़ाती ठंड में वृद्धजनों की सेवा ही परमो धर्म है. वहीं जैसे ही वृद्धजनों को गर्म वस्त्र मिले वैसे ही वृद्धआश्रम के लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई. इस दौरान 5 वर्षीय कुंवर अधिराज नारायण सिंह एवं उनकी मां प्रियंका सिंह का आदर करते हुए वृद्धजन आशीर्वाद देने लगे.
वृद्धाआश्रम में रहने वाले लोगों ने कंबल एवं गर्म कपड़े पाकर पूरे परिवार को आशीर्वाद दिया और कहां की समाज सेविका प्रियंका सिंह उनके पति व बच्चा हर पर्व पर आते हैं, और हम लोगों को परिजनों की तरह प्यार और सम्मान देते है. इस दौरान मानबहादुर सिंह उर्फ राजन, प्रिंस सिंह, माता उषा सिंह, नम्रता सिंह, राजेश्वर पटेल, विष्णु देव शर्मा, दिव्या गुप्ता उपस्थित रहे.