12.1 C
Varanasi

Chandauli News : जंगल में चरवाहे की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, दोस्त के पत्नी के अवैध संबंधों की चर्चा करना पड़ा महंगा…

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : चकिया कोतवाली क्षेत्र के पंडी बोदलपुर स्थित लम्ठा पहाड़ी पर चरवाहे का गला काटकर हत्या के मामले में पुलिस व स्वाट टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर बहेलिया मोड़वा पहाड़ी के पास दो आरोपियों को धर दबोचा. जिनके पास से एक कुल्हाड़ी बरामद की गई. एसपी अदित्य लांगहे ने पुलिस लाइन में घटना का खुलासा किया.

विदित हो की पहाड़ी पर दोनों आरोपी व गांव का राजेश खरवार बकरी चरा रहे थे. गिरफ्तार बोधन राम राजेश खरवार से लड़की की शादी के लिए पैसे की मांग कर रहा था. जिसमें राजेश हीला हवाली कर रहा था. बोधन राजेश से एक साल पहले भी रूपये की मांग किया था. उस समय भी राजेश खरवार नहीं दिया. उसी रंजिश को लेकर बोधनराम आक्रोशित हो गया था, और अपने साथी कपिल बहेलिया से बताया कि राजेश हम लोगों का साथी है. लेकिन मुसीबत में साथ नहीं देता है. जनवरी में बेटी की शादी के लिए पैसा मांग रहा हूं लेकिन नहीं दे रहा है. झिड़कते हुए भिखारी बोलकर अपमानित कर रहा है.

इसके अलावा दूसरे आरोपी कपिल बहेलिया के द्वारा बताया गया कि राजेश खरवार मेरे हितैषी पंचम को मेरे घर आने जाने पर मेरी पत्नी से अवैध संबंध होना बताते हुए गांव में शोर कर दिया है तथा मुझे देखकर बोली बोलता है. राजेश गांव घर में मेरी बदनामी कर दिया है. राजेश को रास्ते से हटाने की योजना बोधन राम व कपिल बहेलिया बनाते हुए, प्रतिदिन की भांति बकरिया चराते जंगल पहाड़ की ओर गए. तय योजना के मुताबिक बकरियों को ऊंची पहाड़ी पर ले जाकर बोधन राम और कपिल बहेलिया ने मिलकर धोखे में रखकर राजेश खरवार को कुल्हाडी से गर्दन पर प्रहार कर मार दिया. इसके बाद बोधन और कपिल बकरियों को लेकर चोर-चोर चिल्लाते हुए भाग गए.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page