32 C
Varanasi

Chandauli news : अपराध व अपराधियों पर चन्दौली पुलिस का जीरो टॉलरेंस,  आकड़ो में समझिए पुलिसिया कार्रवाई…

Published:

Chandauli news : अपराध और अपराधियों के प्रति उत्तर प्रदेश सरकार और शासन की शून्य सहनशीलता की नीति पर चलते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार की अगुवाई में पूरे साल कानून का राज कायम रहा. पुलिस द्वारा जबरदस्त कारवाई की गई इससे तस्करों और जमानत पर जेल से बाहर चल रहे 08 अपराधियो का जमानत निरस्ततीकरण कराकर उनको पुन: जेल भेजा गया.

 इसके अलावा साल 2023 में अवैध असलहा को लेकर 95 मुकदमे पंजीकृत हुए, जिसमें 113 अभियुक्त गिरफ्तार हुए और उनके पास से 204 अवैध हथियार बरामद हुए. गांजा तस्करी में 76 मुकदमें पंजीकृत 114 अभियुक्त गिरफ्तार 675 किग्रा गांजा बरामद, हेरोईन सवा किलो, नशीला पाउडर 29 किलो बरामद हुआ.

अवैध शराब तस्करी में 282 मुकदमें, 320 अभियुक्त् गिरफ्तार उनके पास से 67 वाहन से लगभग 41640 लीटर शराब बरामद हुई जिसकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ 20 लाख रूपया है. गो तस्करी में 185 मुकदमें पंजीकृत हुए. जिनमें 291 अभियुक्त् गिरफ्तार हुए.  जिनके पास से 151 वाहनों में से 2568 गोवंश बरामद हुए. 

गैंगस्टर की कारवाई में 123 मुकदमा पंजीकृत कर 346 अभियुक्तो के विरूध्द गैंगस्टर कार्यवाही किया गया. चोरी गये 80 वाहन पुलिस ने बरामद किये, 290 गुंडा एक्ट, 34 जिला बदर  और 33 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने की कारवाई की गई. 

इसके अलावा चार बार हुई मुठभेड़ में छह अभियुक्त गिरफ्तार किये गये. इसके साथ ही साइबर सेल द्वारा 985751 रुपये पीड़ितों को वापस कराए गये. इसी प्रकार छोटी मोटी बातों व गलतफहमियों के कारण अलग हुए दम्पत्तियों को महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र के अथक प्रयास से इस वर्ष 938 बिछड़े दम्पत्ति पुनः एक साथ रहने को राजी हुए.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page