17.1 C
Varanasi

घरेलू गैस की कीमतों पर भाजपा का दोहरा चरित्र उजागर : धर्मेंद्र तिवारी

spot_img

Published:

Chandauli news : घरेलू गैस के दाम को लेकर भाजपा के दोहरे चरित्र को उजागर करने के लिए कांग्रेस गुरुवार को मुखर नजर आई. जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी से मुलाकात की. उन्होंने राज्यपाल के नाम से संबंधित पत्रक सौंपकर बीजेपी पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाया.

इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि भाजपा द्वारा अभी वर्तमान में संपन्न हुए राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में क्रमशः 450 एवं 550 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है. लेकिन जिन राज्यों में इनकी सरकार है, वहां पर घरेलू गैस सिलेंडर अभी भी बड़े हुए दामों पर मिल रहे हैं. जिससे आम लोगों को अपना घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इनकी डबल इंजन की सरकार होते हुए भी आमजन को महंगे दामों पर गैस खरीदना पड़ रहा है. जहां चुनाव है, वहां इनके द्वारा सस्ते दामों पर गैस सिलेंडर देने की घोषणा की जाती है. वहीं जहां भाजपा की सरकार है वहां महंगे दामों पर गैस सिलेंडर मिलना इनका दोहरे चरित्र को उजागर करता है. जिस प्रकार अन्य राज्यों में इनके द्वारा रुपये 450 में सिलेंडर देने का वादा किया जा रहा है, उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी आमजन को रुपए 450 में गैस प्रति सिलेंडर दिया जाय.

कांग्रेस ने पत्रक सौंपते हुए मांग किया कि उत्तर प्रदेश में भी आमजन को रुपए 450 में प्रति सिलेंडर देने के लिए प्रदेश सरकार को निर्देशित करने की कृपा करें. इस दौरान पीसीसी सदस्य गंगा प्रसाद जिला महासचिव राहुल सिंह चंदौली ब्लॉक अध्यक्ष विवेक सिंह सरफराज खान अमरदेव राम संपूर्णानंद राम, चंद्रशेखर तिवारी मौजूद रहे।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page