36.1 C
Varanasi

Chandauli Police टीम को मिला पहला स्थान, ट्राफी और मेडल लेकर लौटी टीम का एसपी ने किया सम्मान

Published:

The News Point (चन्दौली) : चन्दौली पुलिस की खेल टीम ने खेल के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. जोन में प्रथम स्थान पाने वाली टीम ने जिला के लिए ट्राफी व अपने लिए मेडल लेकर लौटी. जिनका पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सम्मान किया.

वाराणसी जोन की 41 वीं अन्तर्जनपदीय बैडमिन्टन टेबिल टेनिस (महिला व पुरूष) प्रतियोगिता मिर्जापुर में हुआ. जिसमें टेबल टेनिस टीम चैम्पियनशिप (पुरूष) वर्ग का फाइनल मुकाबला चन्दौली व मिर्जापुर के बीच हुआ. चन्दौली का प्रतिनिधित्व उपनिरीक्षक जनक सिंह, मुख्य आरक्षी विमलेश यादव, बूटा सिंह यादव, निवास यादव,अमित सिंह, आरक्षी मनीष यादव, अमित राय द्वारा किया गया. इसमें मिर्जापुर को हार का सामना करना पड़ा. बैडमिंटन वैटरन्स (45 वर्ष के उपर) में जनक सिंह व विमलेश यादव द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया.

खेल समाप्त होने के बाद प्रथम विजेता ट्राफी चन्दौली के नाम दिया गया. जिसे गुरुवार को खेलने गयी टीम ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा. पुलिस खिलाड़ियों का एसपी आदित्य लांग्हे ने चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने वाले उप निरीक्षक जनक सिंह को 1500 रूपये नकद व मुख्य आरक्षी विमलेश यादव को 1000 रूपये नकद देकर सम्मानित किया गया. साथ ही उपरोक्त प्रतियोगिता में आरक्षी अजीत कुमार गुप्ता को बैडमिंटन में बेस्ट प्लेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page