34.1 C
Varanasi

बड़ा हादसा टला : बच्चों से भरी स्कूल वैन नहर में भी पलटी, चरवाहों ने बचाया

spot_img

Published:

The News Point (चन्दौली) : चकिया कोतवाली क्षेत्र के भटवारे कला में उन वक्त हड़कंप मच गया.जब एक निजी स्कूल की बस नियंत्रित होकर पानी से भरे नहर में पलट गई जिसे मौके पर चीख पुकार मच गई घटना के बाद स्थानीय लोगों वह अपने पशु चला रहे लोगों ने तत्काल रेस्क्यू कर बच्चों को पानी से बाहर निकाला वहीं घटना के बाबत पुलिस को जानकारी दें सूचना पहुंची पुलिस ने सभी बच्चों की पड़ताल के बाद उनके घर भिजवा दिया वहीं स्कूल वाहन को अपने कब्जे में लेकर थाने चली गई बताया जा रहा है की चकिया क्षेत्र स्थित आर एन इंटर कॉलेज स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी तभी तेज रफ्तार होने के कारण और नियंत्रित होकर नहर में पलट गई हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और समय रहते चरवाहों की मदद से सभी को बचा लिया गया नहीं तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया रास्ता था गौरतलाप है की चकिया इलाके में स्कूल भी बसों के हादसे का सिलसिला लगातार सामने आ रहा है हद आपसे के बाद पुलिस और परिवहन विभाग तंद्रा टूटती है और कार्रवाई करती है लेकिन आज भी सभी स्कूलों में बिना फिटनेस लाइसेंस के दगा मार वाहन धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रही है

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page