– Advertisement –
पत्रकार राहुल पटेल
गाजीपुर। नोनहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते पिछले एक महीने पहले शगुफ्ता की मौत के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में काफी प्रशासन के ऊपर सवाल उठाया मृतका के परिजनों मुफीद खान ने मीडिया से बातचीत के दौरान घटना के बारे में अवगत कराते हुए यह बताया कि गाजीपुर का जिला प्रशासन सिर्फ और सिर्फ आश्वासन देता है लेकिन जब वही कार्रवाई की बात होती है तो पूरी तरह से पीड़ित को बातों में उलझा कर टालमटोल किया जाता है मेरी बहन शगुफ्ता पुत्री मोनीरुद्दीन खान निवासी अटवा फत्तेपुर की शादी मुस्ताक पुत्र भोलू खान निवासी नोनहरा के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से 2 नवंबर 2021 को संपन्न हुआ था जिसमें दहेज के रूप में रूपया100000 नगद सोना ,चांदी के सात पीस जेवर फ्रिज ,कूलर समेत अन्य सामान भी दिया गया था पीड़ित मुफीद का कहना है कि मेरी बहन के ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा आए दिन पैसे की मांग करते थे जिससे मेरी बहन को रोज-रोज अभद्र भाषा का प्रयोग करते थे मेरी बहन को 30 जुलाई 2023 की सुबह में हत्या करके आत्महत्या का रूप देने के लिए छत के ऊपर बने करकट में लगे पाइप के सहारे किसी तरह लटका दिया घटना होने के कई घंटे बीत जाने के बाद भी परिवार वालों ने कोई सूचना नहीं दिया कि तुम्हारी बहन की मौत हो गई है अपने आप मैया एक बड़ा प्रश्न है अगर वह सही रहती तो होने वाली घटना के बारे में जरूर जानकारी देते हैं लेकिन भाई और के कारण शव का भी अंतिम संस्कार करने के प्रयास में थे किसी तरह ग्रामीणों ने घटना के संबंध में जानकारी दिया सूचना मिलते ही तत्काल बहन के घर परिजन पहुचे नोनहरा थाने में घटना की जानकारी दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जिसमें से पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पीड़ित ने कहा कि मेरी बहन की हत्या की गई है बाकी जितने भी आरोपी हैं खुलेआम घूम रहे हैं और आए दिन मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे हैं इसके संबंध में पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को घटना से अवगत कराया गया तो उन्होंने बताया कि एक निश्चित समय में दोनों लोग को बुलाकर संबंधित मामले में विवेचक से पूछताछ कर उचित कार्रवाई किया जाएगा लेकिन लगभग 5 से 6 दिन बीत गया पुलिस अधीक्षक द्वारा अभी तक हम लोग को नहीं बुलाया गया अगर हम लोग को न्याय नहीं मिला तो आईजी, डीआईजी न्यायालय तक जाने की बात कही। घटना के संबंध में विवेचना कर रहे क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद संबंधित मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है फिर भी आवेदक इस बात से असंतुष्ट है कि नामजद शेष अभिव्यक्तगढ़ खुलेआम घूम रहे हैं।
– Advertisement –