The News Point (चंदौली) : धीना थाना अंतर्गत इमलिया गांव मोड़ के पास रविवार की सुबह गैस सिलेंडर लदे ट्रक से कुचलकर कसवड़ गांव निवासी 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक सड़क किनारे मिट्टी में धंस गया. जबकि चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. आक्रोशित ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया. अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. बाद में समझाने पर लोग माने.
बताया जा रहा है की सकलडीहा थाना क्षेत्र के कसवड़ गांव निवासी रामजी जायसवाल का पुत्र लालू जायसवाल सुबह घर से अपनी बाइक से अमड़ा के लिए निकला. इमलिया गांव के मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे सिलेंडर लगे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. लालू की मौके पर ही मौत हो गई. भागने के चक्कर में ट्रक सड़क किनारे मिट्टी में धंस गया और चालक वाहन छोड़कर भाग निकला. घटना से आक्रोशित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव के साथ वहीं धरने पर बैठ गए.
जानकारी के बाद पुलिस भी पहुंच गई. शव को कब्जे में लेने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए. बाद में काफी समझाने के बाद ग्रामीण माने तब पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मुकदमा लिखते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला चिकित्सालय चंदौली भेज दिया.
इस संबंध में धीना थाना अध्यक्ष रमेश यादव ने बताया कि अमडा गांव स्थित गैस एजेंसी से ट्रक सिलेंडर खाली कर जा रही थी कि इस दौरान युवक के बाइक में टक्कर हुई. जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है.