33.1 C
Varanasi

Chandauli news : कमालपुर में आयोजित हुआ आयुष्मान कार्ड कैंप, 82 लोगों का बना कार्ड 

Published:

Chandauli news : कमालपुर स्थित पंचायत भवन पर जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह के प्रयास पर चिकित्सा अधिक्षक डॉक्टर जे पी गुप्ता के निर्देश से पंचायत भवन के प्रांगण मे  शुक्रवार को ग्राम प्रधान सुदामा जायसवाल की मौजूदगी में आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन किया गया. 

कैम्प में कमालपुर, जनौली, जमुर्खा, असवरिया, बभनियांव, कवई नौरंगाबाद, इनायतपुर, बहेरी, चिलबिली सहित क्षेत्र के अन्य गांवों से सैकड़ों लोग कैंप में शामिल हुए. कुछ लोगो का फिंगर आधार से मैच न करने पर आधार मे संसोधन कराने कि बात कही गयी. इसके अलावा 82 लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. कैंप सुबह साढ़े ग्यारह बजे से शुरू होकर सायं चार बजे तक चला. जिसमें पूरे दिन लोग बारी बारी कैंप आते जाते शामिल होते गए. 

अंजनी सिंह ने कहा कि मेरा हमेशा यही प्रयास रहता है कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जनता तक सीधे और सही तरीके से पहुंचे. आज के कैंप में जो लोग किन्हीं कारणों से कैंप में नहीं पहुंच पाए छूट गए उनके लिए अगले हफ़्ते फिर से पंचायत भवन पर कैंप का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा क्षेत्र के अन्य गांवों में भी इस प्रकार से कैंप अयोजित कराने का काम करूंगा. ताकि लोगों तक सरकार द्वारा जारी सुविधाओं को पहुंचाया जा सके.

कैंप के सफल आयोजन के लिए अंजनी सिंह ने चिकित्सा अधीक्षक धानापुर डॉक्टर जेपी गुप्ता सहित उनकी पूरी टीम को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही कैंप में शामिल होने के लिए क्षेत्र सहित कमालपुर बाज़ार की सम्मानित जनता व्यापारी बंधुओं का भी आभार व्यक्त किया.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page