24.1 C
Varanasi

Saiyadraja nikay chunav : सैयदराजा उपचुनाव को लेकर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने किया जन संवाद,कहा – राजनीति का व्यावसायिकरण करने वालों को देगी जवाब

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष के उपचुनाव के शंखनाथ के साथ ही समाजवादी पार्टी सक्रिय हो गयी है. सैयदराजा में बैठकों के दौर के साथ ही अब स्थानीय लोगों से मुलाकात व संवाद का सिलसिला पर जोर पकड़ने लगा है. इसी कड़ी में सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने शुक्रवार की सुबह नगर क्षेत्र में भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से स्थानीय मुद्दों पर बात की. जनसंवाद के दौरान उन्होंने नगर पंचायत चुनाव को लेकर जनता के मन-मिजाज को भी टटोला.

इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय लोगों का आह्वान किया कि सैयदराजा नगर के विकास के लिए यह जरूरी है कि जमीन से जुड़े नेता को चुनें. क्योंकि जनता के दर्द को सही मायनों में वही जनप्रतिनिधि समझ सकता है, जो जनता के बीच का हो. जो सर्वसुलभ है, और जिससे हम सभी बिना हिचक से मिलकर अपनी समस्याएं गिना सके और जो आपके सुख-दुख का भागीदार हो. इस दौरान संदीप बरनवाल, अजीत केशरी, रविन्द्र जायसवाल, मंसूर अंसारी, रामानंद यादव, समीर अंसारी, संतोष उपाध्याय उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page