24.1 C
Varanasi

नेक पहल : बेटे के जन्मदिन पर journlist शमशाद अंसारी ने किया रक्तदान, अब तक 16 बार कर चुके है ‘महादान’

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : जन सहयोग संस्था के सदस्य व रक्तदान के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने वाले शमशाद अंसारी ने अपने पुत्र असद इब्राहिम के दूसरे जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को रक्तदान किया. इस दौरान उन्होंने जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी व अंकित सिंह ब्लड बैंक चंदौली में उपस्थित होकर हौसला बढ़ाया. शमशाद अंसारी ने रक्तदान को अपने पुत्र के जन्मदिन जैसे अवसर को समर्पित किया. कहा कि इस प्रयास से जरूरतमंदों की मदद होगी. साथ ही लोगों की दुआएं भी मेरे पुत्र को मिलेंगी.

इस दौरान अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने कहा कि रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए संस्था निरंतर प्रयास कर रही है. समय समय पर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिसका सकारात्मक असर जनपद चंदौली में देखने को मिल रहा है. फिलहाल संस्था से जुड़े पदाधिकारी व उनके सदस्यों तथा परिवार व रिश्तेदार जन्मदिन व अन्य शुभ अवसरों पर रक्तदान कर समाज को प्रेरित करने का काम कर रहे हैं. हालांकि यह सकारात्मक सोच लोगों में तेजी से विस्तार ले रही है, जो आगे दिनों में और भी वृहद स्वरूप लेगा, जिससे रक्तदान की कमी पूरी हो सकेगी. इस दौरान ब्लड बैंक चंदौली के अखिलेश यादव, अजीत सिंह, अनुरोध राय, ज्योति गुप्ता, संध्या आदि उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page