The News Point (चंदौली) : जिले में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे के तमाम प्रयास के बाद पुलिस सुस्ती दूर नहीं हो रही है. ठंड बढ़ते के साथ ही क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही कुंभापुर से कोयला लदी ट्रक बदमाशों द्वारा ले जाने का मामला सामने आया है. ट्रक स्वामी के अनुसार बदमाशों ने पहले ट्रक चालक और खलासी को मारपीट कर बांध दिया. इसके बाद कुछ दूरी पर सड़क किनारे दोनों को फेंक दिया और ट्रक लेकर चले गए. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.
बिहार के डिहरी निवासी इम्तियाज खान की माने तो उनका ट्रक संख्या BR 01 GF 8742, 27 नवंबर की रात डेहरी से कोयला लादकर सीतापुर निकला था. इस बीच रात करीब एक बजे उन्हें किसी के माध्यम से जानकारी हुई बदमाश ट्रक चालक और खलासी को बांधकर सड़क किनारे फेंक दिया है, और कोयला लदी गाड़ी लेकर फरार हो गए है.
ट्रक स्वामी की माने तो चालक और खलासी ने पुछताछ में बताया कि बगही कुंभापुर के पास वन विभाग के बैरियर पर टैक्स कटवाने बाद चालक और खलासी ने खाना बनाया और ट्रक में ही सो गए. बताया कि रात में लगभग 11 बजे के आसपास पास चार से पांच लोग ट्रक में चढ़ गए. इसके बाद उन्हें मारपीट के बांध दिया. कुछ दूरी पर ट्रक से फेंक दिया और ट्रक लेकर चले गए.
इस संबंध में सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि कोयला लदा ट्रक चोरी होने की बात सामने आई है.पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पड़ताल की जा रही है. प्रथम दृष्टया ट्रक चालक और क्लीनर की भूमिका संदेह के घेरे में है. बहरहाल पुलिस जांच की बात जरूर कह रही है. लेकिन नेशनल हाइवे पर हुई वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए.