24.1 C
Varanasi

Chandauli news : ‘नमो कबड्डी’ प्रतियोगिता में बर्थरा की टीम बनी विजेता, मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

spot_img

Published:

Chandauli news : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा आयोजित नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सकलडीहा इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन कबड्डी जैसे खेलों में गांव के प्रतिभाओं को निखारने के साथ ही युवाओं को भाजपा से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया. जिसमें विजेता बर्थरा खुर्द की टीम विजेता रही. जबकि उपविजेता देउआपुर धानापुर की टीम रही. दोनों टीम को लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा. 

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री डॉ जय नाथ मिश्रा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने गांव की छुपी प्रतिभाओं को निखारने के जिला स्तरीय नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई है. इसमें बालिकाओं की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है

कार्यक्रम संयोजक अजीत पाठक ने बताया कि जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सकलडीहा इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया. जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में खेल रही टीमों के बीच राउंड वार मैच हुआ. जिसमें बर्थरा खुर्द की टीम विजेता बनी. जबकि धानापुर की देउआपुर टीम उपविजेता रही. दोनों टीमों को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे.

यह कार्यक्रम गांव की प्रतिभाओं को निखारने के लिए किया जा रहा है. अभी तक कबड्डी खेल को प्राथमिकता नहीं दी जा रही थी,केवल क्रिकेट, बाली बाल,फुटबॉल को ही प्राथमिकता दिल जा रही थी.ऐसे में गांवों में खेली जाने वाली कबड्डी का चयन किया गया है. इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, सुर्यमुनि तिवारी, सर्वेश कुशवाहा,  जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा अभिषेक मिश्रा, मनोज उपाध्याय, संजय पाण्डेय, राकेश मिश्रा, जैनेंद्र, अरुण मिश्रा, रंजय पांडे, धनंजय सिंह, राकेश राय, अशोक सिंह समेत भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page