The News Point (चन्दौली) : अलीनगर पुलिस इन दिनों अपने काम और कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रह रही है. ताजा मामला अलीनगर थाने में पुलिस हिरासत से मोबाइल चोरी के आरोपी के फरार होने का सामने आया है. घटना के बाद से पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए है. फिलहाल एसपी ने आरोपी चोर की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया है, साथ ही लापरवाही के आरोप में सिपाही को निलंबित कर दिया है.
बताते है कि तारजीवनपुर के रहने वाले शिवम जायसवाल को पुलिस मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ कर अलीनगर थाने लेकर आई थीं. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने उसे मोबाइल चोरी के आरोप में दाखिल भी कर दिया था. लेकिन मंगलवार की सुबह चकमा देकर वह फरार हो गया. आरोपी के हवालात से फरार होते पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. घटना के बाद पुलिस आरोपी को ढूंढने में लगा गई है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे ने बताया कि फरार आरोपी को पकड़ने के टीम बना दी गई हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लापरवाह पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया गया है.