Chandauli news : सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर सुदामा यादव जीवन भर समाज हित के लिए कार्य करते रहे. उनकी सोच लोहिया व मुलायम यादव के सिद्धांतों पर चलने वाली थी. वह हमेशा समाजवादी पार्टी को मजबूत देखना चाहते थे. उक्त बातें सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने उकनी गांव में आयोजित सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर सुदामा यादव के श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि मैं जब भी उकनी गांव था तो सब इंस्पेक्टर सुदामा यादव हमेशा आगे बढ़ने जी सीख देते थे. वह हमेशा कहा कहते थे कि मुलायम यादव व लोहिया के नीतियों का आगे बढ़ाने में युवाओ को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी. युवा ही देश को विकास व तरक्की से जोड़ सकते है. वह हमेशा पार्टी को मजबूत करने के प्रयास में हम सभी को प्रेरणा देते थे.
आज उनकी कमी हम सभी को जीवन भर खलेगी. उनकी कमी निकट भविष्य में पूरा नहीं किया जा सकता है. आज प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है. सपा सरकार में विकास को नया आयाम देने का काम किया गया था. समाजवादी पार्टी देश हित के लिए कार्य करने में विश्वास करती है. इस मौके पर पीयूष यादव, बिजेंद्र यादव, अमित यादव, सोनू सिंह, अभिलाष यादव उर्फ पप्पू, निखिल, अजीत, गोलू, राघवेंद्र आदि रहे.