21.1 C
Varanasi

जब हैंडपम्प उगलने लगी शराब, लोग हो गए हैरान

Published:

The news point desk : मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक हैंडपंप चलाने पर पानी की जगह शराब निकलने लगी. इस हैंडपंप का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अवैध शराब और हुक्का बार के कारोबार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की डांट-फटकार के बाद जब मैदानी प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ तो सोमवार को गुना जिले में हैंडपंप से शराब निकलने वाला वाला मामला सामने आया. गुना पुलिस ने दो गांवों में छापे मारे. जैसे ही पुलिस ने मौके पर मिले हैंडपंप को चलाया,उससे शराब निकलने लगी.

इसके बाद हैंडपंप के नीचे खुदाई की गई तो अवैध शराब से भरी टंकियां मिली हैं. ये टंकियां जमीन में करीब आठ फीट अंदर थीं. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब नष्ट की है. हालांकि,आरोपी भाग निकले. पुलिस ने 8 आरोपियों की पहचान कर ली है. 2 थानों में 8 केस दर्ज किए गए हैं. अवैध शराब के ठिकानों पर कार्रवाई में लगभग 6 हजार लीटर नकली शराब जब्त की गई.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page