The News Point (चंदौली) : मुगलसराय क्षेत्र के महाबलपुर गांव में चार लड़कियां हाईवोल्टेज करेंट की चपेट में आने से झुलस गई. लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल वे अपने खतरे से बाहर है. तार एक सप्ताह से टूटकर खेत में गिरा था. लड़कियांखेत में बरसाती मेढक देखने जा रहीं थी.
बताते है कि महाबलपुर गांव निवासी विजय की बेटी दिव्या कुमारीअपने सहेलियों आकांक्षा, आस्था, विभा के साथ खेत में बरसाती मेढक को देखने जा रही थी. खेत में 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिरा था. चारों लड़कियां तार की चपेट में आ गईं. संयोग अच्छा रहा कि तुरंत ही लाइट कट गई. नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
ग्रामीणों का आरोप है कि एक सप्ताह से तार टूटा है. दो दिन पहले ही तार को हटाने की मांग विभाग से की गई थी. घटना के बाद शुक्रवार को चंदासी विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ मनोज कश्यप और जेई मुकेश यादव ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया. बालिका के इलाज की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया.
एसडीओ मनोज कश्यप ने बताया कि साहूपुरी उपकेंद्र से आनेवाली हाईटेंशन तार आइओसी फीडर के नाम से थी और चार वर्ष से चंधासी उपकेंद्र के फीडर नंबर पांच से आंशिक रूप से चलाया जा रहा है. गांव के विनोद ने विभाग को बिना सूचना दिए तार के नीचे मकान बनवाने लगे. खंभे पर लगे तार को काट कर हटा दिया. बारिश होने के बाद खंभे के झुक जाने से हाईटेंशन तार लटक गया. इसी कारण दुर्घटना हुई है.