32 C
Varanasi

बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का सपा-भाजपा पर बड़ा हमला, कहा- भाजपा कार्यालय से सपा के लिए तैयार होती है कार्ययोजना

Published:

The News Point (चंदौली) : बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने चन्दौली पहुँचे. जहां बसपा उम्मीदवार सतेन्द्र कुमार मौर्या के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए NDA और INDIA गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. भाजपा और आरएसएस के कार्यालय से सपा के लिये कार्ययोजना तैयार होता है. भाजपा और सपा देश की जनता को सिर्फ गुमराह कर रहे है. संविधान बचाने की बात करने वाले संविधान को बेच रहे है. इस मौके पर कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के हाथों केा मजबूत करने और  बसपा के सपनों को साकार करने के लिये हर हाल में बूथ पर पहुंचकर अपने मतों का प्रयोग करने का आवाहन किया.

सकलडीहा इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर जनता को संबोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि वर्ष 2014 से अबतक महगाई चरम पर है. बेरोजगारी से युवा परेशान है. गैस सिलेंडर से लेकर खाद के दाम और बिजली महंगी हो गया है. भाजपा ने देश के जनता से अच्छे दिन लाने का वादा किया था. आज दलित से लेकर पिछड़े समाज को सिर्फ गुमराह किया जा रहा है. सपा और भाजपा एक है. सपा के नेता ही भाजपा की सरकार बनाने आर्शिवाद दिया था. मंदिर में पूजा करने वाले बाबा अब सत्ता संभाल रहे है. जबतक सत्ता के मंदिर पर नहीं जायेंगे. तब तक पिछड़े और दलित समाज का भला नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि सपा की सारी नितिया भाजपा और आरएसएस के कार्यालय से तय होता है. इसलिये इनके साथ अब कोई नही रह गया है. मात्र एक एमपी वाले नेता घूम रहे है. अंत में दलित पिछले और अल्पसंख्यक भाईयों से अपील करते हुए बसपा उम्मीदवार सतेन्द्र कुमार मौर्य को जीताकर भेजने का आवाहन किया. इस मौके पर मंडल प्रभारी घनश्याम खरवार,सुबोध राम,घनश्याम प्रधान,अमित यादव लाला, संतोष भारती,हेमंत कुशवाहा,रामअवध पाल,डा. विनोद,तिलकधारी बिंद,इरशाद अहमद, रमेश राम, राकेश शर्मा, प्रेम सिंह,श्याम सुंदर विश्वकर्मा सहित अन्य रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page