Chandauli news : प्रांतीय होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा संघ जनपद इकाई की ओर से बृहस्पतिवार को कृषि विज्ञान केंद्र में जिला होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी के सेवा निवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जहां पर चिकित्साधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों ने सेवा निवृत्ति जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा.इंदू रानी विश्वकर्मा माल्यार्पण के साथ ही बुके देकर विदाई दी. वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक वाराणसी मंडल डॉ नीरज वर्मा ने स्मृति चिन्ह घड़ी देकर सम्मानित किया. वहीं दूसरी ओर डा. बजरंग प्रसाद यादव जिला होम्योपैथिक अधिकारी के पदभार ग्रहण करने पर सभी ने बधाई दी.
इस दौरान चिकित्सकों ने कहा कि सेवानिवृत्ति होना नौकरी की एक कड़ी है. इस प्रकार से जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ इंदु रानी विश्वकर्मा आज हमारे बीच से सेवानिवृत हो रही हैं. हम सभी के कामना है कि इनका जीवन सुखमय हो और समय-समय पर हम सभी को मार्ग दर्शन मिलता रहे. इंदु रानी विश्वकर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से चिकित्सकों और कर्मचारियों ने हमारे सेवा काल में सम्मान दिया है, मैं उन सभी को हृदय से धन्यवाद देती हूं.
इस दौरान डॉक्टर आलोक कुमार गुप्ता, डॉक्टर सुनीता भारती, डॉक्टर आरजे पाल , डॉक्टर रुपेश कुमार सिंह, डॉ विजय कुमार, डॉक्टर रचना यादव,डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, डॉक्टर सावित्री गुप्ता, डॉक्टर डीएन प्रजापति, डॉक्टर शिवाजी गौड़, डॉक्टर पीएल यादव, डा.अपर्णा शुक्ला, नीतू सिंह, डा.एसबीसी सिंह, डॉक्टर अनघ बेन उपस्थित रही. संचालन वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी व जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ बजरंग प्रसाद यादव ने किया.