33.1 C
Varanasi

मिशन 2024 : मंत्री गिरीश चंद्र यादव पहुँचे चन्दौली, कहा – मुद्दों की राजनीति करती है भाजपा

Published:

Chandauli news : योगी सरकार में राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव  सोमवार को चन्दौली दौरे पर रहे. इस दौरान भाजपा कार्यालय पर आम चुनाव में जीत को लेकर कार्यकर्ताओं संग बैठक की. कहा भाजपा मुद्दों की राजनीति करती है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है. विकसित भारत संकल्प अभियान के दौरान प्रत्येक गांव में योजनाओं का प्रचार प्रसार कर लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है. भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ स्तर अपनी जिम्मेदारी के लिए तैयार है. लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश की 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

उन्होंने कहा कि चुनाव आते-आते गठबंधन का कहीं अता पता नहीं रहेगा. सपा, बसपा व कांग्रेस स्वार्थ परख राजनीति करती है. लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनः देश की बागडोर संभालेंगे. देश की जनता प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पसंद करती है. कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी पूरी हो चुकी है. कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कार्यकर्ता ,पार्टी के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि तत्पर हैं. 

सरकार का प्रयास है कि समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को जन कल्याणकारी योजना का लाभ प्राप्त हो. देश की जनता सरकार के साथ है. इस तरह दौरान विधायक सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, सर्वेश कुशवाहा, अवधेश सिंह, अरुण जायसवाल, दिलीप सोनकर, महेंद्र सिंह, शिवराज सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page