The News Point चंदौली : चकिया कोतवाली क्षेत्र के गुलाल बंधी के जंगल में बकरी चराने गए अधेड़ की बदमाशों ने धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे में घटना स्थल का निरीक्षण किया.
चकिया कोतवाली के शिकारगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के पंडी गांव निवासी 45 वर्षीय राजेश खरवार शनिवार की सुबह गुलाल बंधी के जंगल में बकरी चराने के लिए गए थे. इस दौरान वे 200 बकरियों को चराने के लिए ले गए थे. बताया जा रहा है कि बकरी चराने के दौरान उनके पास पांच से छह लोग उनके पास आए. इसके बाद वे लोग राजेश की बकरी को हांकने लगे. जिसपर राकेश और बदमाशों के बीच बहसबाजी होने लगीं. इस दौरान बदमाशों ने धारदार हथियार से राजेश के गले पर वार कर दिया. जिससे वह मौके पर गिर गए. आसपास मौजूद चरवाहों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को चकिया स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी के बाद से परिवार वालों में कोहराम मच गया.

इस संबंध में एसपी आदित्य लांचें ने बताया कि मृतक राजेश जंगल में बकरी चराने गए थे. इस बीच कुछ लोगों वाद विवाद के दौरान हमला किया गया. जिन्हें अस्पताल ले जाया गया डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिवार वालों की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. घटना में शामिल लोगों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि जिले के अलग अलग इलाकों में पिछले 3 दिनों में हत्या की यह तीसरी वारदात है. गुरुवार की सुबह मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर में वाराणसी के सुजाबाद निवासी 8 साल की बच्ची का शव मिला था. शुक्रवार की सुबह मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कलिमहाल इलाके महिला का शव मिला.इसके सिर पर रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया. वहीं अभियुक्त नगदी व ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. शनिवार को चकिया कोतवाली क्षेत्र के जंगल में बकरी चराने गए अधेड़ की धारदार हथियार से हमला कर हत्या का सामने आया है. इसके अलावा अलीनगर थाना क्षेत्र के कटरिया इलाके में हाइवे किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की लाश मिली थी.