24.1 C
Varanasi

Chandauli में बंदरों का आतंक, सदमे में गई बच्चे की गई जान

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : चकिया कोतवाली के हेतिमपुर गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. घर के बाहर खेल रहे बच्चे को बंदरों के झुंड ने दौड़ा लिया. बंदरों के डर से भाग रहे बच्चा सदमे में जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया. आननफानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा रहा.

विदित हो कि प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक भोलेनाथ पाल का चार वर्षीय पुत्र हर्षित अपने घर के बाहर खेल रहा था. उसी दौरान बंदरों का झुंड आ गया. बंदरों ने बालक को दौड़ा लिया. यह देख छोटा बच्चा घर की तरफ भागने लगा. इसी बीच उसकी सांसें अटक गईं और बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा.

घरवाले आननफानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल रहा. घटना को लेकर लोगों में नाराजगी दिखी. लोगों ने कहा कि चकिया नगर और आसपास के गांवों में बंदरों का आतंक व्याप्त है. 

गौरतलब है कि जिले में वन क्षेत्रों के अलावा नगर में भी बंदर का आतंक व्याप्त है. आएदिन हमला कर लोगों को चोटिल करते रहते हैं. इसके बावजूद वन विभाग और नगर प्रशासन हाथ पैर हाथ घर बैठा है बंदरों के आतंक को रोकने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page