Chandauli news – चन्दौली पुलिस ने ऑपेरशन क्लीन के तहत मुक़दमाती सवा दो करोड़ की अवैध शराब पर बुलडोजर से विनिष्टिकरण की कार्रवाई की है. 14 अभियोगों से सम्बंधित 28391 लीटर नाजायज शराब को गड्डा खोदकर मिट्टी में दफन कर दिया गया.
विदित हो कि थाना बबुरी द्वारा मुकदमाती (अवैध शराब) अपर सिविल जज चकिया चन्दौली के आदेश के क्रम में न्यायालय द्वारा गठित टीम के सदस्यगण विपिन बिहारी यादव अभियोजन अधिकारी, शरद कुमार आबकारी निरीक्षक की मौजूदगी में 14 मुकदमों से सम्बन्धित अवैध अंग्रेजी/देशी शराब विभिन्न ब्रांड की कुल 28391 लीटर जिसकी अनुमानित कीमत 02 करोड़ 25 लाख रुपए से अधिक को शनिवार को थाना परिसर में गड्ढ़ा खुदवाकर जेसीबी से विनिष्टीकरण की कार्यवाही पूर्ण की गयी एवं आपरेशन क्लीन को सफल बनाया गया .