26.7 C
Varanasi

Chandauli news : जिले में दो अज्ञात शव मिलने से सनसनी

spot_img

Published:

Chandauli news : जिले में शनिवार को दो अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई. मुगलसराय के दुलहीपुर स्थित हनुमान मंदिर के पास अधेड़ का शव मिला. वहीं बलुआ थाना के टांडाकला के समीप गंगा में उतराया शव मिला. पुलिस शवों की शिनाख्त में जुटी है.

पहला मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में सामने आया. शनिवार की सुबह लोग दुलहीपुर हनुमान मंदिर गए तो अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा था. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन तत्काल कोई शिनाख्त नहीं कर सका.

 वहीं टांडाकला के सेमरी घाट पर शनिवार की सुबह स्नान करने गए लोगों को नदी में शव तैरता देखा. ग्रामीणों में इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।.मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिला. मृतक की उम्र 18 वर्ष होने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल दोनों की शिनाख्त नहीं हो सका है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page