25.1 C
Varanasi

PM Modi Birthday : बीजेपी जिलाध्यक्ष और चकिया विधायक ने दलित बस्ती में चलाया स्वच्छता अभियान, अम्बेडकर और रविदास की मूर्ति की साफ सफाई

spot_img

Published:

Chandauli news :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा।  गुरुवार को चकिया विकासखंड अंतर्गत डूही सुही गांव में पहुंच कर भाजपा विधायक कैलाश खरवार व  जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह दलित बस्ती में लगे डॉक्टर अंबेडकर व रविदास के प्रतिमा पर साफ सफाई किया तथा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

भाजपा विधायक कैलाश खरवार ने बताया कि आज सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम ग्राम पंचायत डुही सुही में आयोजित किया गया है. जहां पर पहुंच कर संत रविदास जी के मंदिर  तथा बीआर अंबेडकर जी की प्रतिमा पर साफ सफाई किया गया. इसके अलावा प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. विधायक कैलाश आचार्य ने ग्रामीणों से शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. विधायक ने जब शासन द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में समीक्षा किया तो जनता काफी संतुष्ट दिखी. वही ग्रामीणों की मांग पर भाजपा विधायक कैलाश आचार्य ने संत रविदास जी की प्रतिमा तथा बीआर अंबेडकर के प्रतिमा पर टीन सेड लगवाने का आश्वासन दिया.

भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की गई है इसी क्रम मे आज 9 दिन हम लोग बस्तियों में गये और साफ सफाई की. जिस बस्ती में महापुरुष की प्रतिमा हो वहां पर उनकी प्रतिमा की साफ सफाई तथा उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित करते हैं. ग्रामीणों की समस्या पर जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि हम लोग हमेशा निरंतर प्रयास करते हैं. ग्रामीणों की समस्या हल हो और प्रयास आगे भी करते रहेंगे. इस दौरान उपस्थित राघवेंद्र प्रताप सिंह, कैलाश जायसवाल, सभासद सोदु चौहान, सभासद बादल सोनकर, ग्राम प्रधान सुनील सिंह, प्रभाकर पटेल,इत्यादि लोग उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page