28.1 C
Varanasi

DDU railway: डीडीयू जंक्शन पर जीएम ने किया औचक निरीक्षण, परियोजनाओं की कार्य प्रगति का लिया जायजा,कहा- यात्री संरक्षा सर्वोपरि

spot_img

Published:

The News Point (डीडीयू): पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश द्वारा गुरुवार को आरा-सासाराम-डीडीयू रेलखंड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान रेलवे ट्रैक, पुल आदि भी मुआयना किया गया. इसके अलावा उन्होंने आरा और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के मध्य के स्टेशनों का निरीक्षण भी किया. जहां उन्होंने साफ-सफाई, कैटरिंग सेवा, पेयजल सुविधा सहित यात्री सुविधा/संरक्षा से जुड़े पहलुओं का जायजा लिया.

महाप्रबंधक ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर विभिन्न यात्री सुविधाओं का निरीक्षण एवं क्रू लॉबी का जायजा लिया. साथ ही क्रू लॉबी में ऑन ड्यूटी रेलकर्मी से संरक्षा के संबंध में पूछताछ की एवं संरक्षा नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन हेतु दिशा निर्देश दिया . इसके साथ ही महाप्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पीरो, विक्रमगंज, सासाराम आदि स्टेशनों के पुनर्विकास से संबंधित कार्यों का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

RRI का निरीक्षण करते महाप्रबंधक

महाप्रबंधक ने सासाराम एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर संवाददाताओं से वार्ता की. इस वार्ता में महाप्रबंधक ने कहा कि रेलवे द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. यात्रीगण इन ट्रेनों से यात्रा कर अपनी यात्रा आरामदायक बना सकते हैं. महाप्रबंधक ने रेल परिचालन में संरक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि संरक्षा सर्वोपरि है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page