The News Point (चंदौली) : सैयदराजा-गाज़ीपुर नेशनल हाइवे-24 उस वक्त सुर्खियों में आया, जब इसके मरम्मत कार्य के मुद्दे को सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने उठाया. इसके बाद खस्ताहाल पड़ी सड़क के मरम्मत को लेकर सरकारी महकमा हरकत में आया और अब उसके मरम्मत व सुदृढ़ीकरण की कार्यवाही शुरू हो गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि नेशनल हाइवे-24 का सुदृढ़ीकरण कार्य पूर्ण होने से क्षेत्रीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. आवागमन में जहां समय की बचत होगी, वहीं सड़क हादसे में भी कमी आएगी.

इस बाबत जानकारी देते हुए निर्माण एजेंसी K2 INFRAGEN LIMITED की ओर से बताया गया कि उत्तर प्रदेश राज्य में ईपीसी मोड़ पर एनएच-97 (नया एनएच-24) के गाजीपुर-जमनिया-सैयदराजा खंड का सुदृढ़ीकरण कार्य का टेंडर P.P PANDEY INFRASTRUCTURE PVT LTD को मिला. उन्हीं आदेशो और शर्तों पर K2 INFRAGEN LIMITED अनुबन्ध के अनुसार इस परीयोजना को अपने आधुनिक मशीनो और संसाधनो द्वारा गुणवत्ता पूर्वक किया जा रहा है. जिसे निर्धारित समय के अंतर्गत कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. सड़क सुन्दरीकरण कार्य के पूर्ण होने मार्ग से सैकड़ो गांव से जुड़े ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी. लोगों की यात्रा सुगम होगी और उनके समय की बचत भी होगी. काम शुरू होने के बाद इससे जुड़े गांवों के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है.
लोगों का कहना है कि इसके बनने से सैकड़ो गांव के ग्रामीणों को राहत मिलेगी. एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज मिश्रा ने बताया कि हाइवे के मरम्मत कार्य हर हाल में बरसात से पहले पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है, जिसमें मैन पावर के साथ ही आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
गौरतलब है कि सैयदराजा-गाज़ीपुर यानि नेशनल हाइवे 24, सैयदराजा विधानसभा का सियासी अखाड़ा बना हुआ है. पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने खस्ताहाल सड़क के मुद्दे को जोर शोर से उठाया वीडियो के जरिए इसकी हकीकत दिखाई, और इसके सुदृढ़ीकरण में हो रही देरी के लिए सैयदराजा विधायक पर गंभीर आरोप लगाए. वहीं विधायक सुशील सिंह ने पूर्व विधायक के आरोपों को खारिज करते हुए निर्माण में देरी के लिए कार्यदायी संस्था को जिम्मेदार ठहराया, और जल्द काम शुरू किए जाने के बाबत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखने की बात कही. इस सियासी खींचतान के बीच 53 करोड़ की लागत से बनने वाली 56 किलोमीटर की इस हाइवे को बनाने वाली निर्माण एजेंसी ने काम शुरू कर दिया है साथ ही दावा किया है कि बारिश से पूर्व काम पूरा कर लिया जाएगा.