36.1 C
Varanasi

Chandauli police : चकिया पुलिस व स्वाट टीम ने अंतरप्रांतीय असलहा तस्कर गैंग का खुलासा, असलहों की खेप के साथ 2 गिरफ्तार…

Published:

Chandauli newe : चकिया पुलिस व स्वाट टीम को लेकर बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मोहम्मदाबाद से दो अंतरजनपदीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से भारी मात्रा में असलहे की खेप मिली है. छह फैक्ट्री मेड पिस्टल, तमंचा, कारतूस और दो अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं. तस्कर मध्य प्रदेश के खंडवा से असलहे की खेप लेकर गाजीपुर जा रहे थे. एसपी डा. अनिल कुमार ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की.

एसपी ने बताया कि मंगलवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि अवैध असलहा की सप्लाई करने वाले गैंग के दो सदस्य बुलेट से असलहों की खेप लेकर चकिया के मोहम्मदाबाद के रास्ते गाजीपुर जाने की फिराक में हैं. उनके पास पिट्ठ बैग में असलहा है. इस पर पुलिस एक्टिव हो गई. चकिया कोतवाली के साथ ही स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने मोहम्मदाबाद पहुंचकर घेरेबंदी कर ली और बुलेट आने का इंतजार करने लगी.कुछ देर बाद लतीफशाह मार्ग की तरफ से एक बाइक तेज गति से आती दिखी. बाइक नजदीक आने पर पुलिस टीम ने घेरकर रोक लिया. बाइक पर सवार दो लोगों को पकड़ लिया. 

गिरफ्तार अभियुक्त राहुल यादव पुत्र जय प्रकाश यादव निवासी गाजीपुर की तलाशी ली गई. उसकी कमर में खोसा गया एक फैक्ट्री मेड पिस्टल .32 बोर, दो जिन्दा कारतूस 32 बोर (मैगजीन में लोड), एक मोबाइल व 600 रुपये नकद बरामद किए गए. वहीं बुलेट पर पीछे बैठे धनंजय यादव पुत्र राधाकृष्ण यादव निवासी गाजीपुर के पास से भी असलहा बरामद हुआ. उसके कमर में खोसा हुआ एक फैक्ट्री मेड पिस्टल .32 बोर, दो जिन्दा कारतूस 32 बोर (मैगजीन में लोड) तथा एक मोबाइल कीपैड व 440 रुपये नकद में लोड) तथा एक मोबाइल कीपैड व 440 रुपये नकद बरामद किया गया. उसके पिटू बैग में 2 पिस्टल .32 बोर,1 जिन्दा कारतूस .32 बोर, 1 तमंचा 315 बोर, 1 तमंचा 12 बोर, 1 कारतूस 12 बोर मिला.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page