The News Point (चंदौली) : जिला मुख्यालय पर स्थित चंदौली मझवार स्टेशन पर मंगलवार को कोरोना काल में बंद दून एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया. आज इस मौके पर चंदौली जनपद के 3 सांसदों और एक विधायक ने हरी झंडी दिखाकर स्टेशन से ट्रेन को रवाना किया. ट्रेन के ठहराव के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए रेलवे का धन्यवाद किया गया. वहीं ट्रेन रुकने पर चेयरमैन सुनील यादव ने लोगों में मिष्ठान का वितरण कराया.
विदित हो कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दून एक्सप्रेस का चंदौली मझवार स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है. मंगलवार से 13009 हावड़ा – योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस सुबह 7:51 बजे चंदौली मझवार स्टेशन पहुंचकर 7:53 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार 13010 योग नगरी ऋषिकेश – हावड़ा दून एक्सप्रेस शाम 17:38 बजे चंदौली मझवार स्टेशन पहुंच कर 17:40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. दून एक्सप्रेस के ठहराव के साथ चंदौली मझवार स्टेशन पर एक और ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो गई है. जिससे आसपास के आमजन को हावड़ा तथा ऋषिकेश की ओर आवागमन में काफी सुविधा होगी.

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के लोग एकजुट दिखे. हालांकि दोनों दलों के राजनेताओं ने इस ट्रेन के रुकने के फैसले का श्रेय लेने की कोशिश की. इस मौके पर भाजपा की 2 राज्यसभा सांसदों साधना सिंह व दर्शना सिंह के साथ सपा सांसद वीरेन्द्र सिंह व सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव मौजूद रहे. इस मौके पर राज्यसभा सांसद साधना सिंह में कहा कि जनता की मांग पर दून एक्सप्रेस के ठहराव की कोशिश की गई थी तथा इसको लेकर रेल मंत्री तथा रेलवे बोर्ड से लगातार चर्चा की गई. इसके बाद आज पहली ट्रेन रुकी है. वहीं राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि ट्रेनों के ठहराव को लेकर लगातार प्रयास किया गया. परिणाम स्वरूप दून एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हुआ. चंदौली मझवार स्टेशन का चयन अमृत स्टेशन के रूप में किया गया है. इस स्टेशन को अन्य सुविधाओं से विकसित करने की कोशिश की जाएगी. यहां पर अन्य ट्रेनें भी जल्द से जल्द रुकना शुरू होंगी.
चन्दौली के जनता की जीत
समाजवादी पार्टी के चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह मुद्दा कई बार उन्होंने संसद के साथ साथ रेलमंत्री के सामने रखा और इसके साथ ही साथ उन्होंने रेल बोर्ड के अधिकारियों से बात की, सदन में भी इस मुद्दे को उठाया गया. जल्द ही यहां पर अन्य समस्याओं को लेकर इसी तरह से पहल की जाएगी और अन्य ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाएगा. वहीं श्रेय लेने के सवाल पर इसे चन्दौली के जनता की जीत बताया.

कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन सुनील यादव, सत्यनारायण राजभर, रमेश यादव, मुसाफिर सिंह चौहान, चंद्रशेखर यादव, चकरू यादव, गार्गी पटेल, दिलीप पासवान, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राणाप्रताप सिंह, विजय मौर्य, हरिशरण सहित अन्य सपा व भाजपा के नेता व कार्यकर्ता सहित रेल अधिकारियों की उपस्थिति रही.