25.1 C
Varanasi

Chandauli news : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक पुलिस लाइन सभागार में संपन्न,

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी आदित्य लाग्हें की अध्यक्षता व एएसपी विनय कुमार सिंह व सीओ सदर राजेश राय की मौजूदगी मे संपन्न हुई. सभागार में उपस्थित व्यापारियों ने अपनी अपनी समस्याओं को पुलिस के अधिकारियों को अवगत कराया. जिसपर पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें ने सुरक्षा संबंधी समस्या के निराकरण को तत्काल दूर किए जाने का भरोसा दिया. साथ ही अन्य समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों के माध्यम से बातचीत कर निराकरण का भरोसा दिलाया.

इस मौके पर जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने व्यापारियों से आह्वान करते हुए कहा कि जो व्यापारी सीसीटीवी लगा सकते वह लगा ले. जिससे कि अवांछित व्यक्तियों पर नज़र बनी रहे. इसके अलावा व्यापारियों को किसी तरह से प्रताड़ित न करने की जिला प्रशासन से गुजारिश की. वहीं आगामी पर्व नवरात्रि दुर्गापुजा मेले को देखते हुए चौक चौराहों पर पुलिस की व्यवस्था हो. जिससे सड़को पर जाम की स्थिति न उत्पन्न होने पाए. व्यापारियों के साथ कोई भी दुर्व्यवहार न किया जाए. उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक विकास में व्यापारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील किया कि आप लोग व्यापार करे सही व्यापारियों के साथ जिला प्रशासन साथ रहेगी. 

इस मौके पर अनिरुद्ध जायसवाल ,अर्चना देवी महिला जिलाध्यक्ष, शीला देवी ,जग्गन अग्रवाल,शीला गुप्ता ,मंजू जायसवाल, घूरेलाल कन्नौजिया ,आभा चौरसिया ,रामप्रकाश जायसवाल, अमीय कुमार पांडेय,बसंत गुप्ता ,हरजीत सिंह,मिठ्ठू गुप्ता, गायत्री देवी उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page