28.1 C
Varanasi

नहर में कार डूबने का मामला : तैरकर बचाई तो जान तो पुलिस ने भेज दिया जेल, पांच गिरफ्तार

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : राइट कर्मनाशा नहर में कार के डूबने के मामले चकिया पुलिस कार चालक और उसके सवार 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोप है कि स्टंट के चक्कर में कार नहर में गिरी और डूब गई थी. कार सवारों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार को बाहर निकाला. इसमे शामिल रहे पांच युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही वाहन को सीज कर दिया है.

विदित हो मंगलवार को एक अनियंत्रित कार नहर में गिर गई थी. पुलिस की छानबीन में सामने आया कि स्टंट दिखाने के चक्कर में कार नहर में गिरी थी. अलीनगर निवासी पांच युवक तलीफशाह गए थे. वहां कार से स्टंट दिखाने लगे. उसी दौरान कार नहर में गिर गई और पानी में डूब गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार व चालक को किसी तरह नहर से बाहर निकलवाया. वहीं स्टंट दिखाने में शामिल रहे अलीनगर के सिकटिया निवासी इरफान अहमद पुत्र नसीर मोहम्मद,  सुभान अली पुत्र निसार अली, शाहिद रजा पुत्र निजामुद्दीन, टिकू पुत्र अब्दुल हक और संतोष यादव पुत्र स्व. गोपाल प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page