31.5 C
Varanasi

Chandauli news : स्कूल से घर जा रही छात्रा संग छेड़खानी, पुलिस ने भेजा जेल

Published:

Chandauli news : चकिया कोतवाली के एक गांव निवासी किशोरी के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। स्कूल से शाम को घर आते वक्त मनचले ने उसे जमीन पर पटक दिया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है।

पीड़िता के पिता का आरोप है कि उनकी पुत्री शाम को स्कूल से घर आ रही थी। उसी दौरान रास्ते में हिनौता दक्षिणी गांव निवासी शुभम कुमार उर्फ खंजु उसे रोक लिया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। किशोरी को जमीन पर पटक दिया। अश्लील बातें करते हुए गंदी हरकत करने लगा। इस पर पीड़िता ने शोर मचाया। इस पर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। यह देखकर आरोपित धमकी देते हुए वहां से भाग गया।

इस बाबत थाना अध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि पीड़ित किशोरी के पिता के तहरीर पर धारा 354 पास्को एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत किया गया है.आरोपी को गिरफ्तार कर जेल जेल भेजने कार्रवाई की जा रही है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page