30.1 C
Varanasi

RPF जवानों के हत्यारोपी चार बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

spot_img

Published:

Chandauli News : आरपीएफ जवानों के हत्या के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी के मुताबिक एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है. इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है की घायल बदमाश प्रेमचंद (35) निवासी बघौतीपुर बिहटा पटना बिहार का रहने वाला है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हो गया है कि बीते दिनों दोनों आरपीएफ के दो जवानों की हत्या शराब तस्करों द्वारा ही की गई थी.

माना जा रहा है कि आरोपी शराब तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे थे. जिसमें हस्तक्षेप करने के कारण दोनों आरपीएफ जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी. जिसमें बाधक बनने पर शराब तस्करों ने इनकी हत्या ट्रेन से फेंक दिया. फिलहाल पुलिस भी इस मामले में खुलकर कुछ भी बताने से बच रही है.

यह है मामला

20 अगस्त को पंडित दीनदयाल उपाध्याय-दानापुर रेलखंड पर गहमर कोतवाली क्षेत्र में दो आरपीएफ जवानों का शव अलग- अलग स्थानों पर मिला था. हत्या की गुत्थी सुलझाने में जनपद पुलिस टीम ने पूरी ताकत झोंक दी थी. टीम कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही थी. घटना के बाद से ही पीडीडीयूनगर पहुंची जांच टीम गुवाहाटी- बाड़मेर एक्सप्रेस के विभिन्न डिब्बों की जांच भी की थी ताकि आरपीएफकर्मियों की मौत की पहेली को सुलझाया जा सके.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page