35.8 C
Varanasi

GNM EXAM : जीएनएम परीक्षा की अंतिम तिथि बढ़कर हुई 29 मई, जाने क्या है अर्हता….

Published:

 The News Point : उत्तर प्रदेश जीएनएम में आवेदन के लिए परीक्षा की तिथि बढ़ाकर 29 मई कर दी गई है. इस वर्ष से उत्तर प्रदेश सरकार ने नियम बदलते हुए डायरेक्ट एडमिशन पर रोक लगा दी है. यदि किसी को जीएनएम में प्रवेश लेने से पूर्व उस अभ्यर्थी को प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरना होगा. प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरकर परीक्षा देने के बाद जीएनएम में प्रवेश संभव होगा. 

एमडी नर्सिंग एंड  पैरामेडिकल कालेज सकलडीहा रोड चंदौली के  चेयरमैन डा. बृजेश कुमार वर्मां ने बताया कि  जीएनएम में आवदेन भरने की अंतिम तिथि 29 मई 2025 हो गई है. इसके लिए न्यूतम योग्यता इंटरमीडिएट किसी भी विषय से होनी चाहिए. लेकिन अंग्रेजी में 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य है. यदि अंग्रेजी में 40 प्रतिशत अंक से कम है तो वे  छात्र व  छात्रा जीएनएम में आवेदन नही कर सकते है.

डा. बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि जीएनएम तीन वर्षीय कोर्स है,वहीं प्रैक्टिकल प्रशिक्षण हेतु अत्याधुनिक उपकरण युक्त 120 बेड का चंदौली हास्पिटल है. परिसर में ही छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है. अनुभवी शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षण कार्य किया जाता है. जीएनएम कोर्सेस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 9936173478 व 9452714607 पर सम्पर्क कर सकते है. 

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page