Chandauli news : डीडीयू स्टेशन पर ऑटो चालकों से विवाद के बाद किन्नरों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान स्टेशन परिसर में नग्न प्रदर्शन किया. साथ ही जमकर हो-हल्ला मचाया. इस दौरान सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने रहे. वहीं यात्रियों में अफरातफरी का माहौल देखने को मिला.
बताया जा रहा है है कि स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आटो से आए एक यात्री से ऑटो चालकों का विवाद हो गया. ऑटो चालक यात्री को पीट रहे थे. वहां मौजूद एक किन्नर ने बीच बचाव किया तो ऑटो चालकों ने उसे भी पीट दिया. इसके बाद और किन्नर वहां जमा हो गए. किन्नर नग्न होकर हंगामा करने लगे. इस दौरान स्टेशन परिसर में आने-जाने वाले वाहनों के बोनट पर चढ़कर बवाल काटा. वहीं वाहनों को भी आने-जाने नहीं दे रहे थे. किन्नरों के उपद्रव के चलते यात्रियों में अफरातफरी का माहौल रहा. यात्री अपना सामान लेकर इधर-उधर भागते नजर आए. हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाबल मूकदर्शक बने रहे.
गौरतलब है की यह कोई पहला मामला नहीं जब डीडीयू जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में किन्नरों का हंगामा देखने को मिला. अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती है. लोगों की मानें तो रेलवे प्रशासन की ओर से उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता है. जिसके चलते किन्नरों के आतंक व्याप्त है. इससे यात्रियों को परेशानी होती है. जबकि घटना स्थल पर डीडीयू स्टेशन की जीआरपी आरपीएफ के अलावा रेलवे चौकी के अंतर्गत आता है. लेकिन लचर सुरक्षा व्यवस्था के चलते यह एरिया किन्नरों और नशेड़ियों का अड्डा बना रहता हैं. इस घटना ने एक बार फिर रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है.