Chandauli news : आरपीएफ डीडीयू मंडल को दक्षता शील्ड मिला है. इससे रेलवे सुरक्षाबलों में उत्साह है. सीनियर कमांडेंट जतिन बी राज की अगुवाई में जवान शील्ड लेकर मंगलवार को डीडीयू जंक्शन पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया.
विदित हो कि हाजीपुर जोन के सभी मंडलों में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने की वजह से आरपीएफ डीडीयू पोस्ट को दक्षता शील्ड प्रदान किया गया है. शील्ड लेकर सीनियर कमांडेंट डीडीयू जंक्शन पहुंचे. आरपीएफ डीडीयू मंडल के सहायक सुरक्षा आयुक्त एचएन राम के साथ अन्य बल सदस्यों का ढोल नगाड़ा व फूलमाला के साथ जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया.
इस मौके पर आरपीएफ डीडीयू पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, अपराध आसूचना शाखा के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार यादव, रिज़र्व लाइन के निरीक्षक आरके कच्छवाहा, मानस नगर के प्रभारी निरीक्षक रंजीत कुमार व अन्य बल सदस्य उपस्थित रहे.